अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

खुले में न सोए अग्निवीर परीक्षा के अभ्यर्थी -डीएम

खरा खेल फर्रुखाबादी, फर्रूखाबाद,15 जनवरी। जिलाधिकारी डॉवीकेसिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 29 जनवरी से 8 फरवरी तक होने बाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में अभ्यर्थियों का संकलन केंद्र बनाया जायेगा।जिलाधिकारी ने नगर पालिका को टेंट लगाने, पीएसिस्टम व बेरिकेडिंग लगाने के लिये निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी अभ्यर्थी खुले में न रुके, अभ्यर्थियों हेतु स्टेडियम में टेंट लगाकर हीटर व अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।अपर जिलाधिकारी को पीने के पानी के टैंकर,मोबाइल टॉयलेट,प्रकाश व्यवस्था करने व बैकअप के लिये जनरेटर की व्यवस्था करने व सफाई व्यवस्था के लिये एक ईओ के निर्देशन में टीम लगाने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस व मेडिकल कैम्प लगाने के लिये निर्देशित किया गया।एआरएम रोडवेज को भर्ती के लिये अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया ।अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत की अनवरत आपूर्ति के लिये निर्देशित किया । इस अवसर पर एआरओभर्ती बोर्ड, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

1/15/20251 min read