

My post content
मेले में अव्यवस्था पर संतो ने जताई नाराजगी
खरा खेल फर्रुखाबादी- फर्रुखाबाद, । गंगा तट पांचाल घाट पर लगने वाले अर्ध कुम्भ की भांति मेला रामनगरिया में इन दिनों अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। संत समाज समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरि ने जिला प्रशासन और जगपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मेले की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि जगपाल और उनके सहयोगी लक्ष्मण सिंह को 1 महीने के लिए जेल भेजा जाए ताकि मेले में अव्यवस्थाओं पर लगाम लगाई जा सके। सत्यगिरि ने आरोप लगाया कि मेला श्रीराम नगरिया में दुकान आवंटन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जगपाल हर बार 10 दुकानें अपने कब्जे में लेता है और इन दुकानों को महंगी कीमत पर दुकानदारों को बेचता है। ₹10,000 की रसीद काटने के बजाय ₹40,000 की वसूली की जाती है। पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के कार्यकाल में इन अनियमितताओं को उजागर किया गया था, और उन्होंने इस पर सख्त नाराजगी भी जाहिर की थी। हालांकि, इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सत्यगिरि का कहना है कि इन गतिविधियों में जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों की भी संलिप्तता है, जो इन लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। महंत सत्यगिरि ने कहा कि जगपाल और लक्ष्मण सिंह जैसे लोग मेले की छवि को खराब कर रहे हैं। उनकी गतिविधियों के कारण मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग जिला प्रशासन को गुमराह करके अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं। संत समाज समिति ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो संत समाज इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करेगा। सत्यगिरि ने कहा कि मेला श्रीराम नगरिया को व्यवस्थित और पवित्र बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इसे बदनाम करने में जुटे हुए हैं। सत्यगिरि ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इन अनियमितताओं की गहराई से जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने यह मांग भी की कि मेले की व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाने के लिए एक स्वतंत्र निगरानी समिति गठित की जाए।
12/28/20241 min read