

मकर संक्रांति पर हवन पूजन के साथ मेला श्री राम नगरिया शुरू
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। गंगातट पांचालघाट पर बैदिक मन्त्रो के साथ गंगा पूजन व गंगा आरती और दीपदान के साथ मिनी कुंभ मेला श्री राम नगरिया शुभारम्भ हो गया। इस दौरान जिलाधिकारी वीके सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद मोक्षदायिनी की पवित्र रेती पर धर्म व अध्यात्म की नगरी मेला श्री राम नगरिया पूरी तरह बस गई है। रंग-बिरंगी धर्म पताकाएं लहराने लगी हैं। त्याग, तपस्या व समर्पण का प्रतीक माघ मेले का सोमवार को भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, ईश्वर दास महाराज, एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी व विधायक सुशील शाक्य व भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना व दीपदान के साथ मिनी कुंभ मेला श्री रामनगरिया का शुभारंभ हो गया। मकर संक्रांति मंगलवार से अलौकिक व पारलौकिक आनंद की कामना लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु और कल्पवासी एक माह तक कल्पवास करेंगे। स्नान पर्वो में इस बार विशेष नक्षत्र पड़ने से श्रद्धालुओं पर पुण्य बरसेगा। संतों के सानिध्य में गंगा स्नान, प्रवचन व भजनों से पूरे माह भक्ति की रसधार बहेगी। प्रशासनिक पांडाल में आचार्य पंडित शिव कुमार शास्त्री ने विधि-विधान से हबन-पूजन कराया। सांसद मुकेश राजपूत एमएलसी/भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह डीएम डॉक्टर वीके सिंह के एसपी आलोक प्रियदर्शी समेत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हबन में आहुतियां दी। इसके बाद जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने गंगा पूजन कर दीपदान किया। आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों के माध्यम से 51 हजार दीपों को गंगा मैया को दान किया गया। दीपों में तिल का तेल डालनें से निकला काला धुआं मिनी कुंभ मेला श्रीराम नगरिया के शुभारम्भ के दौरान घाट पर जलाये गये 51 हजार दीपों से आस-पास का वातावरण धुएं के चलते काला हो गया। लोगों को धुएं से बचने के लिए अपना मुंह कपड़े से बंद करना पड़ा। जिस पर कई लोगों नें नाराजगी भी जाहिर की। वही दूसरी तरफ मकर संक्रांति के पर्व पर भक्तों ने पहला स्नान किया।
1/14/20251 min read