

My post content
जिला गंगा समिति ने चलाया गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान
😎खराखेल फर्रुखाबादी😎, फर्रुखाबाद।आगामी "महाकुंभ" एवं "मिनी कुंभ" के नाम से प्रसिद्ध मेला श्री रामनगरिया को लेकर गंगा घाटों की स्वच्छता और जागरूकता के लिए जिला गंगा समिति के तत्वाधान में एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल के निर्देशन में गंगा सेविकाओं के सहयोग से प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत, गंगा घाट पर रहने वाले पंडित-पुजारियों, दुकानदारों, और नाविकों को गंगा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। गंगा में गंदगी करने से रोकने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि गंगा की शुद्धता बनाए रखने के लिए घाट पर हर प्रकार की गंदगी रोकने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, "गंगा तट पर काम करने वाले सभी लोग गंगा संरक्षण में सक्रिय रूप से सहयोग दें। मेला और महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए एक माह तक जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा। स्वयंसेवकों की मदद से गंगा तट और गंगा ग्रामों में स्वच्छता और संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।" दुकानदारों को पॉलिथीन के उपयोग से रोकने के निर्देश दिए गए और उन्हें कागज के थैलों का उपयोग करने को कहा गया। पूजा सामग्री और प्रसाद को पॉलिथीन की जगह वैकल्पिक माध्यमों में देने का आग्रह किया गया। गंगा सेविकाओं ने घाट पर फैले कचरे, खंडित मूर्तियों, प्लास्टिक और पॉलिथीन को एकत्रित कर उनका निस्तारण किया। गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को भी गंगा में कचरा डालने से रोका गया। स्थानीय दुकानदारों, पंडित-पुजारियों, नाविकों और अन्य लोगों को गंगा संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सत्यनारायण, रोजगार सेवक संजय कुमार, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
1/4/20251 min read