अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

जनपद की बेटी ने फिर लहराया परचम

खराखेल फर्रुखाबादी। फर्रुखाबाद। जब किसी को अपनी काबिलियत और अपनी माटी पर गर्व होता है, तो वह अपने लक्ष्य को हासिल करने से पहले रुकता नहीं। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है फर्रुखाबाद की होनहार बेटी आरती चतुर्वेदी ने, जिन्होंने भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जिले का नाम रोशन किया है। 15 से 31 दिसंबर तक भोपाल में हुई इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में आरती ने 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में भाग लिया। केवल भागीदारी तक सीमित न रहते हुए, आरती ने अपने शानदार प्रदर्शन से इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया। यह उपलब्धि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखने के बेहद करीब ले जाती है। आरती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और मेंटर को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी मेहनत और लगन को निखारने में इंडिया शूटिंग टीम के कोच दीपक दुबे और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल का विशेष योगदान रहा। कोच दीपक दुबे ने आरती की मेहनत और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। आरती की इस उपलब्धि पर जनपद में गर्व और खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों का मानना है कि आरती जैसी बेटियां ही जिले की पहचान और शान बनती हैं। उनकी सफलता ने युवाओं को प्रेरित किया है और साबित किया है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आरती के अगले लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए पदक जीतना है। फर्रुखाबाद के लोग आरती की इस यात्रा में उनके साथ हैं और उनकी सफलता की कामना कर रहे हैं। आरती चतुर्वेदी का यह सफर हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करता है। फर्रुखाबाद को अपनी इस बेटी पर नाज़ है, और पूरा जिला उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

12/25/20241 min read