अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

कायमगंज में सुशासन सप्ताह शुरू खराखेल फर्रुखाबादी,

विकास खण्ड कायमगंज मे सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड सभागार में गोष्ठी का आयोजन कि गया। जिसमें विकास खण्ड स्तरीय कर्मचारी अधिकारी एंव ग्रामीणो ने प्रतिभाग किया । गोष्ठी की अध्यक्षता उपेन्द्र नाथ खरवार खण्ड विकास अधिकारी के ने की । ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणो की समस्याओ के निस्तारण एंव उनकी समस्याओ को ग्राम स्तर पर ही सुनकर निस्तारित की जाने का प्रयास करने हेतु सभी कर्मचारी को प्रेरित किया । गोष्ठी एंव कार्यशाला का आयोजन कृषि रक्षा इकाई पितौरा कायमगंज पर भी किया गया जहा कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग के वैज्ञानिको एंव कर्मचारियो के द्वारा उपस्थित कृषको एंव ग्रामीणो को जैविक खेती रासायनिक खाद का उपयोग कम करने व अन्य कृषि तकनीक की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। बैठक में काफी संख्या मे किसान ग्रामीण उपस्थित हुये गोष्ठी का संचालन राहुल कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि के द्वारा किया गया तथा गोष्ठी मे अनुराग सक्सेना सहायक विकास शाशि देव सिंह, कमल कुमार, आनन्द गंगवार ग्राम्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

12/24/20241 min read

My post content