अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का मेला श्री रामनगरिया का निरीक्षण

खरा खेल फर्रुखाबादी। फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मेला श्री रामनगरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।आलोक प्रियदर्शी ने कहा, "मेले के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सहज अनुभव प्रदान करना हमारा कर्तव्य है।इस निरीक्षण के बाद, मेला आयोजन समिति और पुलिस प्रशासन ने मिलकर सुरक्षा और यातायात से जुड़े सभी उपायों को लागू करने का आश्वासन दिया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। मेले की तैयारी में जुटे अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक की दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह कादरी गेट थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

12/28/20241 min read