

My post content
पुलिस लाइन में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई जयंती
खरा खेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद। बुधवार पुलिस लाईन, फतेहगढ़ में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वाजपेयी जी के आदर्शों, संस्कारों और विचारों को मौजूदा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के समक्ष स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में बेहतर सेवाएं दे सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने नेतृत्व में देश को नई दिशा दी और उनके सिद्धांतों पर चलकर हम अपने कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्य में ईमानदारी और निष्ठा बनाए रखें ताकि जनता का विश्वास हम पर बना रहे। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अटल जी के योगदान को याद किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
12/25/20241 min read