

My post content
बिना कटौती आलू खरीदने पर फंसा पेंच,
खरा खेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। आलू मंडी सातनपुर के सचिव ने एजेंडा निकाल कर प्रचार कराया था कि आलू की तौल बगैर कटौती के पूरी 50 किलो होगी। उतने का ही किसान को भुगतान किया जाएगा। पूरा भुगतान न करने वाले आढ़तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी , इस फरमान पर शुक्रवार को सुबह बगैर कटौती के व्यापारियों ने आलू लेने से मना कर दिया ।इसके बाद आढ़ती टीन सैड में एकत्रित हुए जिसमें तय किया कि आज पहले की तरह ही कारोबार किया जायेगा ।दोपहर में मंडी प्रसाशन आढ़ती व्यापारी लोग वार्ता कर कोई हल निकालेंगे , फिर सुबह 9 बजे के बाद व्यापारियों ने आलू लगभग 150 रुपए गिरावट से 1001 से 1251 रुपए कुंतल से खरीदारी की । दोपहर में भाकियू जिलाध्यक्ष अजय कटियार , प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा सहित दर्जनों लोगों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट मंडी सचिव , व्यापारी आढ़तियों के मध्य वार्ता हुई ।जिसमें 50 किलो के जूट वाले पैकेट पर 2 किलो कटौती के 48 किलो व जाली वाले पैकेट में 1 किलो कटौती कर 49 किलो का वजन लेने पर सहमति बनी । इस दौरान आलू आढ़ती एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार रिंकू वर्मा मौजूद रहे।
1/10/20251 min read