

ताजपुर मोहम्मदाबाद रोड़ पर भीषण सड़क हादसा,तीन की मौत,चार गम्भीर
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद ।थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र की ताजपुर पुलिस चौकी के हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई चार गंभीर रूप से घायल होगये। घटनाक्रम के अनुसार गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में बैठे ड्राइवर व कंडेक्टर ट्रक के अंदर फंसे होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को भारी मेहनत के बाद बाहर निकाला । दोनों ट्रकों की भिड़ंत की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मृतक व घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में अभिमन्यु निवासी सकबाई, थाना मोहम्मदाबाद ,रामकिशोर नगला बीच, राहुल दतिया उन्नाव की मौके पर मौत हो गई। गैस सिलेंडर लेकर ट्रक छिबरामऊ की तरफ़ जा रहा था।सामने से डस्ट लेकर आ रहे ट्रक से आमने सामने भिडंत हो गई। पुलिस ने मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुचे कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने घायलों को उपचार के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा।
1/30/20251 min read