अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

गाजीपुर में लेखपाल के विरोध में लेखपालों का फर्रुखाबाद में धरना

😎खराखेल 😎 फर्रुखाबाद । गाजी पुर में एंटीकरप्शन ने की लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में लेखपाल संघ के बैनर तले शनिवार को लेखपाल धरने पर बैठ गए है। एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही से लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यवाही से भयभीत लेखपालो ने यहां आंदोलन शुरू कर दिया है। गाजीपुर में खेत की नाप करते समय लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे लेखपाल फर्रुखाबाद में तहसील दिवस में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लेखपाल संघ के महामंत्री अजय बोले गाजीपुर में निर्दोष लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन उन लोगो पर कार्यवाही करे जो गलत है निर्दोष लेखपालों का उत्पीड़न किया जा रहा है। महामंत्री बोले जबरदस्ती लेखपालों की जेब में पैसे डाले जा रहे है। उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। गाजीपुर में भी लेखपाल की जेब में जबरजस्ती पैसे डाले गए थे। उसके बाद उसे किया गया गिरफ्तार किया गया।

1/4/20251 min read