अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,तीन फरार

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले सराफा व्यापारी को गोली मार कर लूट पाट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। तीन आरोपित अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी राजेपुर योगेंद्र सोलंकी ने वाहन चेकिंग करते समय बिना नम्बर प्लेट की कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवार बैरियर तोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जबाबीफायरिंग कर दो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फायरिंग में सुमित यादव निवासी जैथरा एटा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में शिवम और सुमित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन अरोपी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपियों ने राजेपुर थाना क्षेत्र में धर्मकांटे के पास इकबाल खान के मुनीम रामऔतार के 1 फरवरी को गोली मार लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से लुटे गए 26 हजार रुपए, दो तमंचा 315 बोर, कारतूस और खोखा बरामद हुए हैं। अरोपी एक माह पहले थाना कंपिल में हुई लूट की घटना म फरार चल रहे थे।

2/6/20251 min read