अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

पांचाल घाट पर मृतकों के परिजनों से अवैध वसूली पर पूर्णतः रोक | शातिर युवक प्रतिदिन मृतकों के परिजनों से हजारों रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे।

🎉खरा खेल फर्रुखाबादी🎉 फर्रुखाबाद । पांचाल घाट पर मृतकों के परिजनों से अंतिम संस्कार के दौरान कई वर्षों से शातिर युवकों द्वारा अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे थे। इस गंभीर समस्या को समाजसेवी और फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने संज्ञान में लेते हुए न केवल इस वसूली को पूरी तरह रोकने में सफलता पाई, बल्कि अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित शुल्क तय कर उसे सार्वजनिक रूप से दीवारों पर लिखवाया। भइयन मिश्र ने प्रबुद्ध जनों की बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया कि अब पांचाल घाट स्वर्ग धाम पर इन शुल्कों की जानकारी जागरूकता के लिए स्वर्ग धाम की दीवारों पर पेंट कर लिखवा दी गई है, जिससे अब किसी भी प्रकार की अवैध वसूली पर पूरी तरह रोक लग गई है। गौरतलब है कि अवैध वसूली करने वाले शातिर युवकों ने एक फर्जी संस्था के नाम पर रजिस्ट्रेशन कर रखा था और वे हर महीने लाखों रुपये की अवैध कमाई करते थे। भइयन मिश्र के इस साहसिक कदम से इनकी करतूतों पर पूर्णविराम लग गया है। समाजसेवी भइयन मिश्र ने जानकारी दी कि जल्द ही पांचाल घाट पर विद्युत शवदाहगृह की सुविधा को लेकर भी एक बैठक आयोजित की जाएगी।

1/3/20251 min read