

संस्कार भारती के कलाकारों का महाकुंभ में हुआ सम्मान
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। संस्कार भारती कानपुर एवं बुंदेलखंड प्रांत के कला साधकों ने महाकुंभ प्रयागराज में संस्कार भारती के महेश्वर कला मंच पर राष्ट्र रत्ना शोभा यात्रा ,अखिल भारतीय कला साधकों के साथ सहभागिता की। जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार ने केसरिया ध्वज दिखाकर किया। इस यात्रा ने ज्ञान, अध्यात्म भारतीय संस्कृति का विराट स्वरूप के दर्शन कराये। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कला साधकों को भारतीय कलाओ के माध्यम से भारत के विराट स्वरूप में सनातन संस्कृति के जन जागरण एवं नए भारत के निर्माण में योगदान की सराहना की। राष्ट्र के प्रति रक्षा एवं संवर्धन के लिए संकल्पित किया। इस सांस्कृतिक महाकुंभ के उत्सव में फर्रुखाबाद के कला साधकों ने महेश्वर रंगमंच पर मुंशी प्रेमचंद के नाटक का मंचन किया ।शोभा यात्रा में लोकमाता अहिल्याबाई ,दुर्गावती, झांसी की रानी, संत शिरोमणि मीराबाई के साथ सभी सभी 18 कला साधकों को राष्ट्रीय रंग मंच पर सम्मानित किया। कला संस्कृति के लिए और सभ्यता के लिए समर्पित रहे ।कला साधक महामंत्री सुरेंद्र पांडे ,नवीन मिश्रा, अरविंद दीक्षित, रविंद्र भदोरिया ,नरेंद्र मिश्रा ,आदेश अवस्थी , नरेंद्र शुक्ला ,अनुभव प्रसाद ,उज्जवल पांडे ,फाल्गुनी माही दीक्षित, शिवम शर्मा ,हर्षित मिश्रा ,कविता सिंह ,श्याम श्रीवास्तव, आदि लोग सम्मानित किये गए।
1/23/20251 min read