अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

नई साल पर गरीबों को कंबल बांट खुशी मनाई -मसेनी रोड फर्रुखाबाद में वॉर वालाओ ने किया धमाल

खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। नई साल का पहला दिन जिले में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही लोग पूजा अर्चना में जुट गए ।पड़ोसी जिला कन्नौज में गरीबों को कंबल वितरित कर नई साल पर खुशी का इजहार किया गया। बताते चलें कि पुराने वर्ष 2024 की विदाई और 2025 के आगमन की खुशी में जहां 31 दिसंबर की रात 12:00 बजे तक पूरा शहर झूमता रहा ।वहीं होटल तथा अन्य स्थानों पर तथा अन्य स्थानों पर जाम छलकते रहे। पड़ोसी जिला कन्नौज के गांव रामपुर निगोह में प्रधान प्रतिनिधि अतनेश सिंह सेंगर ने गरीबों को कंबल बांट कर नई साल में खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि लोगों को अनायास पैसा बर्बाद करने से अच्छा है कि ठंड से सिकुड़ रहे लोगों को अंग वस्त्र प्रदान करके उन्हें ठंड से निजात दिलाई जाए। वहीं शहर क्षेत्र फर्रुखाबाद के लकूला रोड स्थित अस्पताल में बाहर से आई बार वालाओ ने जमकर ठुमके लगाए। इस मौके पर अस्पताल संचालक राजू सिंह सेंगर ने एक बड़े भोज का आयोजन कराया। पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जगह-जगह भोज होते रहे और लोग खुशी में झूमते रहे।

1/1/20251 min read