अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

आधुनिकी करण पर डीएम को दिया प्रमाण पत्र 🤖

खराखेल फर्रुखाबादी- फर्रूखाबाद, 03 जनवरी । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडराइजेशन द्वारा कलेक्ट्रेट फर्रुखाबाद के आधुनिकीकरण, कम्प्यूटरीकरण, स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली में नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिये 2009:2015 प्रमाणपत्र जिलाधिकारी डॉवीकेसिंह को प्रदान किया गया। आईएसओ प्रमाणपत्र के लिये जिलाधिकारी डॉवीकेसिंह के निर्देश पर गुरुग्राम की संस्था को बतौर सलाहकार परियोजना का कार्य सौपा गया, संस्था के अधिकारी आजाद सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में सिस्टम, प्रोसेस,इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी में सुधार किये गये, कलक्ट्रेट में पूछताछ काउन्टर स्थापित किया गया, फाइल एवं डॉक्यूमेंट मैनजमेंट सिस्टम को लागू किया गया, ई ऑफिस प्रणाली लागू की गई, कार्यालयों के लेआउट में सुधार किया गया, कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालयों की सूची कक्ष संख्या प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने किया ।कार्यक्रम में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, अपर उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु नितेशराज, नाजिर कलक्ट्रेट व कलक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।

1/3/20251 min read