

My post content
किसान नेताओ ने कायमगंज की समस्याओं को लेकर ईओ को ज्ञापन सौपा
खरा खेल फर्रुखाबादी भारतीय कृषक एसोसिएशन ने कस्बा कायमगंज की जनसमस्याओं को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन नगरपालिका कायमगंज में अधिशासी अधिकारी को सौंपा। जिसमे कहा गया कि कस्बा कायमगंज में सर्दी के मौसम में तिराहे चौराहे पर कहीं भी लकड़ी नहीं डलवाई गई पूर्व में भी नगरपालिका कायमगंज को मांग पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी कस्बा कायमगंज के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की।यदि तीन दिन के अंदर लकड़ी नहीं डलवाई गई तो हर तिराहे चौराहे पर अधिशासी अधिकारी के पुतले जलाए जाएंगे उसी पुतले से लोग तापेंगे।कायमगंज के मैन चौराहे पर गमछा विक्रेता द्वारा नाली को पाट दिया गया है जिससे नाली में साफ सफाई नहीं हो पाती तत्काल साफ सफाई के लिए नाली के ऊपर पटाव को हटवाया जाए। कायमगंज में नगरपालिका तहसील व अस्पताल के दोनों ओर फुटपाथ पर लगी अवैध दुकानें हटवाकर फुटपाथ साफ कराया जाए। उपरोक्त वर्णित मांगों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होती है तो दिनांक 20 जनवरी को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका का घेराव कर धरना प्रदर्शन होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमरीश शुक्ला,प्रदेश संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार, प्रदेश महासचिव मुन्नालाल सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार सक्सेना कानपुर मंडल अध्यक्ष रामवीर, बिंदु सिंह गंगवार आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
12/30/20241 min read