

My post content
नारायणपुर पब्लिक स्कूल में बालदिवस पर खेल कूद शुरू
खराखेल फर्रुखाबादी। गुरुवार को एस एस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में बीर बाल दिवस समारोह के अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े धूम धाम से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कमेटी चैयरमैन श्री सुरेश चंद्र अवस्थी, मैनेजर अनुपम अवस्थी, संस्था के प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी तथा डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के वृतांत व्यक्त किए । कहा कि किस प्रकार उन छोटे वीर बालकों ने मुगलों के सामने घुटने टेकने से मना कर दिया और हंसते हुए अपने राष्ट्र और धर्म के लिए बलिदान हो गए। इस अवसर पर पहले दिन लूडो, कबड्डी और क्रिकेट की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इसी क्रम में खो खो, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, जलेवी दौड़ और कुर्सी दौड़ का आयोजन 30 दिसम्बर.2024 तक प्रतिदिन होता रहेगा। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, पूजा, आयुषी,कशिश तथा सोनू सिंह आदि शिक्षकों ने व्यवस्था संभाली।देवेश नारायण अवस्थी (एड) प्रधान सेवक आदि मौजूद रहे।
12/26/20241 min read