

My post content
अनुस्वी दीक्षित बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट, 24 वर्ष की आयु में परिवार और फर्रुखाबाद का बढ़ाया मान
खरा खेल फर्रुखाबादी- फर्रुखाबाद। नई कॉलोनी, भोलपुर, फतेहगढ़ निवासी अनुस्वी दीक्षित, पुत्री श्री रघवेंद्र दीक्षित एवं श्रीमती मीना दीक्षित और पौत्री श्री जय नारायण दीक्षित ने 24 वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार बल्कि अपने पैतृक ग्राम अमृतपुर और पूरे फर्रुखाबाद का नाम रोशन किया है। अनुस्वी की इस सफलता ने दीक्षित परिवार को गर्व से भर दिया है। अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर अनुस्वी ने यह मुकाम हासिल किया है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, और इस उम्र में इसे पास करना उनकी असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, मित्रों और परिचितों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। श्री रघवेंद्र दीक्षित और श्रीमती मीना दीक्षित ने कहा, "अनुस्वी ने जिस तरह से अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है, उस पर हमें बेहद गर्व है। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।" उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण और कठिन परिश्रम से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
12/27/20241 min read