

3 दिन से लापता युवक का तालाब किनारे मिला शव
3 दिन से लापता युवक का तालाब किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
🎉खरा खेल फर्रुखाबादी🎉,फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज के कुंदन नगला में 3 दिन सेपहले लापता हुए व्यक्ति का शव रविवार को सुबह गांव के पास स्थित तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। ग्रामीणों ने शव को तालाब के किनारे देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहले थाना प्रभारी पहुंचे और करीब एक घंटे बाद क्षेत्राधिकारी अमृतपुर भी मौके पर पहुंचगए। पुलिस विभाग घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहन जांच में जुट गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक को 3 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद से वह लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की सच्चाई और कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। ग्राम कुंदन नगला निवासी माता दीन ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमे अपने पुत्र अभिषेक राजपूत(28) की हत्या की आशंका जताई है।
1/5/20251 min read