

प्राण प्रतिष्ठा के पहले बर्ष राम मय हुआ फर्रुखाबाद
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।श्री राम मंदिर के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मंदिरों घाटों पर श्रद्धालु उमड़े और इस मौके को आध्यात्मिक उत्साह और खुशी के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। शंखों की मधुर आवाज, पूजा की घंटियों की लयबद्ध झंकार और मंत्रों से वातावरण गूंज उठा, जिससे माहौल बिल्कुल राम मय बन गया । कई श्रद्धालु सुबह-सुबह ही एकत्र हुए,भक्तों ने गंगा स्नान किया पूजा-अर्चना की और ' समृद्धि, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगा। कवन सो काज कठिन जग माहि जो नहीं होत तात तुम पाही ,से पांचाल घाट गूंज उठा। श्री राम मंदिर के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री चिंतामणि सुंदर कांड पाठ समिति ने मेला श्री रामनगरिया में तीसरी सीडी के सामने वांप्रस्थ आश्राम में सुंदरकांड का पाठ एवं महा आरती के साथ कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया। अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, नवीन कौशल, घनश्याम बाजपेई, प्रशांत सिंह, कमलेश दीक्षित, निर्मल दीक्षित, अनुपम तिवारी, अनूप मिश्रा, अजीत वर्मा आदि सदस्यों ने भंडारे में सहयोग किया।
1/22/20251 min read