अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

डीएम ने दिव्यांग को दिया प्रमाण पत्र

खरा खेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।16 जनवरी 2025, जिलाधिकारी डॉवीकेसिंह की पहल पर दिव्यांग अभिनेष पुत्र श्री द्रगपाल निग्रा मोहद्दीनगर, विकास खंड राजेपुर फर्रूखाबाद को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमृतपुर में शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री अप्रेंटिस योजनान्तर्गत नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा स्वयं प्रदान किया गया। इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजवीर सिंह उपस्थित रहे।

1/16/20251 min read