अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

Your blog postउत्तर प्रदेश दिवस मनाने को डीएम ने दिए दिशा निर्देश

खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24से26 जनवरी 2025 की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 को समारोह पूर्वक आयोजित किया जायेगा। “उत्तर प्रदेश दिवस-2025 की थीम, विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश“रहेगी,24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन/मतदाता जागरूकता दिवस तथा दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगेें, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है, जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम मे प्रमुख समाजसेवियों, शिल्पकारों, अच्छे किसानों, स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित करने के निर्देश दिये व सभी विभगो को अपने अपने विभाग की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने के लिये निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

1/21/20251 min read